Sunday, March 24, 2013

गणेश जी को बुद्धि देने वाले देव कहा जाता है .???


गणेश जी को बुद्धि देने वाले देव कहा जाता है .???

यदि हम ध्यान से देखें तो ब्रेन की अंदरूनी आकृति गणेश जी की तरह है !

जब हम गणेश जी का ध्यान करते है तो उन्ही की तरह आकृति वाले अंग - ब्रेन पर सारी ऊर्जा केन्द्रित हो जाती है और उसका विकास होता है .!

इसीलिए गणेश जी को बुद्धिदाता कहा गया है .बुद्धि का पूर्ण विकास होने से सिद्धियाँ भी प्राप्त होती है . जहां बुद्धिमत्ता है वहां लक्ष्मी जी तो आ ही जाती है !

No comments:

Post a Comment